शुक्ल बाजार डाक्टर का मामला
बाजार शुक्ल अमेठी। एक तरफ सरकारी कार्य से लेकर अन्य कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है।वहीं लोगों को आधार कार्ड बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कोई 10 किलोमीटर तो कोई 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय करके आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहा था।घंटों लाइन में लगने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बनता। उमस भरी गर्मी में लोगों को पसीना बहते देखा जा रहा था। विभागीय अधिकारी इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे थे। क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही थी। डाकघर में टोकन लेने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी जाती थी देखी जाती थी। लोगों ने बताया कि टोकन लेने के लिए वे रात में दो बजे से ही आना शुरू कर देते और डाकघर के सामने लाइन लगाकर बैठना पड़ता था। क्षेत्र के अलावा अन्य जगहो से भी लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आते लेकिन कार्ड नहीं बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वर्तमान समय में डाकघर पर आसानी से आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा से लोगों में खुशी देखी जा रही है। लोगों का कहना है डाक बाबू शशिकांत के आने से आधार कार्ड बनवाने में सहूलियत देखी जा रही है। आसानी से आधार कार्ड बन जाता है।
क्या बोले डाक बाबू
उक्त संबंध में डाक बाबू शशिकांत गुप्ता से बात साझा की गई बताया 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आधार कार्ड का कार्य किया जाता है। संशोधन नया मिलाकर 40 से 50 आधार कार्ड बन पाना संभव होता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को निर्धारित समय पर बुला कर आधार कार्ड बनाया जाता है पूरा प्रयास किया जा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत ना हो कभी-कभी ज्यादा उपभोक्ता होने से कुछ न कुछ समस्या जरूर होती है इसे जल्द दूर कराया जाएगा।