अब 18 जून को होगी सांसद राहुल गांधी की पेशी, इस बड़े मामले को लेकर चल रहा है मुकदमा

सुलतानपुर। मानहानि के मामले में जमानत पर चल रहे रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को एमपीएमएलए न्यायालय में पेश नहीं हुए। उनके अधिवक्ता ने अस्वस्थ होने का प्रार्थनापत्र दिया तो न्यायाधीश ने 18 जून को पेशी की तिथि नियत कर दी।

परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि राहुल गांधी ने 2018 में बेंगलुरु में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। राहुल की टिप्पणी से आहत होकर भाजपा नेता विजय मिश्र ने अगस्त 2018 में विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जिसमें दिसंबर 2023 में राहुल के विरुद्ध मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया।

इसके बाद उन्होंने 20 फरवरी को न्यायालय में पेश होकर जमानत करवा ली थी। आरोपों के विरुद्ध जवाब देने के लिए उन्हें विशेष न्यायालय में तलब किया जा रहा है। शुक्रवार को उपस्थित होने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था।

सुबह कोर्ट में राहुल के अधिवक्ता की ओर से अस्वस्थ होने का प्रार्थना पत्र दिया गया। वहीं, उन्होंने बताया कि अधिवक्ता के निधन के चलते अधिवक्ताओं की हड़ताल है। ऐसे में अगली पेशी 18 जून को होगी।

Related Articles

Back to top button