संसाधान के अभाव में नौ केंद्रों की हुई छंटनी
बलिया। सिविल लाइन स्थित कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बुधवार की दोपहर बताया कि इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के कुल 177 केंद्रों पर होगी। बताया कि पहले 186 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था, लेकिन मूलभूत सुविधाओं व जरूरी संसाधनों की कमी के कारण जांच के बाद नौ विद्यालयों को सूची से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि परीक्षा 22 फरवरी 2024 से प्रारंभ होने वाली है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी की ओर से गठित जनपदस्तरीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के बाद अनुमोदित किए गए परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में यदि किसी संस्था के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वे 30 दिसंबर तक भेज सकते हैं।