नई दिल्ली। 26 जनवरी काे आइटीओ, इंडिया गेट, लालकिला और इसके आसपास के इलाकों में गुजरने वाली बसों के रूट में बदलाव किया गया है। बदले गए रूट के अनुसार विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग-बहादुर शाह जफर मार्ग-दिल्ली गेट-नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी।
यह जगहों से नहीं गुजरेगा ट्रैफिक
26 जनवरी को चार बजे के बाद गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ से शुरू होकर सी हेक्सागन, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी।
बता दें कि इस परेड के कारण इस मार्ग पर वाहनों का यातायात प्रातः चार बजे से परिवर्तित रहेगा और यातायात पुलिस के निर्देशों के अनुसार चलेगा।
गुरुवार सुबह 10 बजे से बहादुरशाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग और तिलक मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात के संचालन की अनुमति नहीं होगी। परेड के आवागमन के बाद ही यातायात को संचालित किया जाएगा।
इन मार्गों का करें इस्तेमाल
उत्तर-दक्षिण जाने को रिंग रोड, आईपी, आश्रम चौक, सराय काले खां, सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड, राजघाट, रिंग रोड, एम्स चौक, अरविंदो मार्ग, शंकर रोड, धौला कुआं, पार्क स्ट्रीट, वंदे मातरम मार्ग या मंदिर मार्ग का इस्तेमाल करें।
वहीं पूर्व से पश्चिम जाने के लिए भैंरो रोड, रिंग रोड, धौला कुआं, लोधी रोड, मथुरा रोड, एम्स चौक, अरविंदो मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, रिंग रोड, बर्फखाना चौक, बुलवर्ड रोड, फैज रोड, रानी झांसी फ्लाइओवर, शंकर रोड या वंदे मातरम मार्ग के जरिए जा सकते हैं।