लापरवाही में 15 प्रधानो 8 सचिवो को नोटिस

बदायू । ग्राम पंचायतों में कराए गये विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं मिलने पर तत्कालीन 15 प्रधान और आठ सचिवों के लिए नोटिस जारी किए गये हैं। इन्हें नोटिस के क्रम में 15 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। अगर इनकी ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो तत्कालीन प्रधान एवं सचिव से रिकवरी की जाएगी।

सोशल ऑडिट के दौरान ब्लॉक सालारपुर की छह, वजीरगंज की दो, समरेर की चार, आसफपुर की तीन ग्राम पंचायतों में वर्ष 2012 से 2017 के बीच अलग-अलग वर्ष में वित्तीय अनियमितताएं पायी गयी हैं। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और तत्कालीन प्रधान एवं सचिव को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में तत्कालीन सचिव एवं प्रधान से वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में जवाब पेश करने के लिए कहा गया है। अगर इनकी ओर से 15 दिन के भीतर संतोषजनक तरीके से जवाब पेश नहीं किया जाता है तो सरकारी धन की रिकवरी करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 15 ग्राम पंचायातों पर 81.29 की धनराशि की वित्तीय अनिमियतता का आरोप है। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि वित्तीय अनियमिताएं बरतने के मामले में 15 तत्कालीन प्रधान एवं आठ सचिवों के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दुरुपयोग की गयी धनराशि की रिकवरी करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button