शराब नीति मामले में दिल्ली CM केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को समन भेजा है। ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।

AAP के तीन बड़े नेता जेल में हैं
खास बात है कि शराब घोटाले के मामले में अभी आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता जेल में हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले शुरू कर दिए थे।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
ध्यान देने वाली बात है कि आज यानी 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

Related Articles

Back to top button