मनरेगा कार्य में उदासीनता बरतने पर रोजगार सेवकों को जारी किए नोटिस

इस्लामनगर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में रोजगार सेवकों द्वारा कार्य में उदासीनता बरतने पर खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खान ने अधिकांश ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों को नोटिस जारी किए हैं, जिससे रोजगार सेवकों में खलबली मच गई इसी को लेकर रोजगार सेवकों ने ब्लॉक पर प्रदर्शन कर बीडीओ पर झूंठे आरोप लगाए।

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार सेवक रुचि नहीं ले रहे हैं,रोजगार सेवकों की उदासीनता के कारण विकास खण्ड की प्रगति खराब होने पर अधिकांश रोजगार सेवकों को विकास खंड कार्यालय से सितंबर और दिसंबर माह से निरंतर समीक्षा बैठकों में मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने और कार्य प्रगति में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया लेकिन रोजगार सेवकों की उदासीनता के कारण कार्य प्रगति में कोई सुधार नही किया गया । उसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मनरेगा में प्रगति लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ति करने के लिए निर्देश दिए गए। जिसके बाद अधिकांश रोजगार सेवकों की उदासीनता के कारण विकास खण्ड की प्रगति प्रभावित रही। इसके चलते मनरेगा कार्य में सुधार लाने के कारण सचिव और प्रधान की मांग पर खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए की प्रत्येक माह के अंत में मनरेगा प्रगति एवं रोजगार सेवकों की उपस्थिति प्रमाण पत्र पर प्रधान और सचिव की संस्तुति उपरांत ही मानदेय आहरित किया जाए। इसी से नाराज रोजगार सेवकों ने विकास खंड पर प्रदर्शन कर बीडीओ पर आरोप लगाए है।

खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान ने बताया की उपस्थिति प्रमाण पत्र से असंतुष्ट होकर रोजगार सेवकों ने 31 जनवरी को विकास खंड मुख्यालय पर बिना तय अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराए प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी पर अनर्गल आरोप लगाते हुए समाचार प्रकाशित कराया गया जो सरासर गलत है।

Related Articles

Back to top button