छ्बीले चौहान
बदायूं। बेसिक शिक्षा विभाग में एक सहायक अध्यापिका काफी समय से गैरहाजिर चल रही हैं। पिछले दिनों बीएसए के निरीक्षण में भी वह गैरहाजिर मिली। इस पर बीएसए ने अध्यापिका को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
बेसिक शिक्षा विभाग में ब्लॉक दहगवां के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका निधि सिंह तैनात है। बीएसए ने तीन अगस्त को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान सहायक अध्यापिका गैर हाजिर मिली। जब जानकारी की, तो पता चला कि वह पिछले कई महीनों से अनुपस्थित चल रही है, साथ ही विद्यालय से गैरहाजिर रहने के बारे में कोई लिखित सूचना भी नहीं दी गई है। ऐसे में बीएसए स्वाती भारती ने सहायक अध्यापिका को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा कि वह तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराए। स्पष्टीकरण न आने या संतोष जनक न पाए जाने की स्थिति में तीन दिन बाद उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी