कमजोर परिवार के लोगो की करते हैं प्रतिवर्ष सहयोग।
भादर अमेठी ग्राम प्रधान घोरहा इंद्र बहादुर सिंह पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की गरीब जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इंद्र बहादुर सिंह ग्राम प्रधान ही नही एक अच्छे समाजसेवी भी है, जन सहयोग या फिर समाजसेवा का मौका मिले तो बाबू इंद्र बहादुर सिंह छोड़ते नहीं, जिले में बड़े-बड़े व्यवसायी खुद को अच्छा समाजसेवी साबित करने की होड़ में काफी कुछ करते रहते है, परंतु जब सही समाज सेवा की बारी आती है, तो जरूरतमंद नजरअंदाज कर दिए जाते है, लेकिन इसी समाज के बीच से एक एक ऐसा भी व्यक्ति हैं जो समाज में ऐसे लोगों की तलाश करता रहता है, जिसे वाकई में सहयोग की अति आवश्यकता होती है।
ग्राम प्रधान बाबू इंद्र बहादुर सिंह द्वारा अक्सर देखने को मिल ही जाता है किसी को भोजन करवाते तो किसी अंजान को गंतव्य तक का किराया देते, और अपने ग्राम सभा में भी आने वालो व जरूरतमंद जनता के भी सहयोग में हमेशा तत्पर रहते है, ग्राम प्रधान बाबू इंद्र बहादुर सिंह ने पिछले कई वर्षों से बीमार व्यक्तियों के इलाज करा कर या साबित कर दिया समाज सेवा के लिए हर समय प्रकृति मौका देती है उसे सदुपयोग करना चाहिए। वार्ता के दौरान ऐसे व्यक्तियों के नाम पूछने पर उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में लोगों का अभी तक सहयोग हुआ है पर किसी का नाम बताना हमें ठीक नहीं लगता इससे उस व्यक्ति को गलत फील होता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान बाबू इंद्र बहादुर सिंह के कार्यकाल में उनके द्वार से कोई व्यक्ति खाली नहीं आया है। समाज सेवा उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि ईश्वर ने हमें बेटा तो नहीं दिया पर इंद्र बहादुर ने उसकी कमी कभी हमे महसूस नहीं होने दी।