कई महीनो से नहीं पहुंचा सफाई कर्मचारी गांव में लगा गंदगी अंबार

जलभराव व गंदगी से जूझ रहा सेल्हा गांव सफाई कर्मचारी चुनाव का बहाना लेकर कर रहा है आराम

पीलीभीत। पुरनपुर विकास खंड के गांव सेल्हा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है। कि जिस सफाई कर्मचारी को गांव की साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई वह लगातार कई महीनो से गांव में नहीं आ रहा है।फोन पर बात करने पर खुद को चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देता है। गांव में सफाई न होने के कारण कई संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इतना ही नहीं कई माह से सफाई कर्मचारी न आने से गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियों की सफाई न होने से घास और कूड़े से पटी हुई हैं। जिससे आबादी का गंदा पानी घरों के सामने सड़कों पर भी भरने लगा है।जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामवासियों ने गांव में सफाई करने की उच्च अधिकारियों से मांग की है।

Related Articles

Back to top button