गरीबों की मदद इबादत से कम नही : गोप

पूर्व मंत्री ने 500 लोगों की वितरित किया कम्बल

मसौली, बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में सोमवार को मसौली चौराहा पर पूर्व सदस्य जिला पंचायत शकील सिद्दीकी द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम मे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने क्षेत्र के करीब 500 गरीब लोगों लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण किया। पूर्वमंत्री अरविंद सिंह गोप ने सभी को नववर्ष की बधाई दी।आयोजित कार्यक्रम में पूर्वमंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि गरीबों की मदद इबादत से कम नही होती उनके हालातों को समझने वालों पर ईश्वर खुश होता है। ठंड में समाज के गरीब वंचित असहाय बेसहारा लोगों का ख्याल रखना उनके काम आना फर्ज बनता है।श्री गोप ने आयोजक शकील सिद्दीकी के इस पुनीत कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबों की दुआएं लेने वाले हमेशा कामयाब रहते है।पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि गरीब एवं असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है ।

पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने शकील सिद्दीकी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा सुविधा सम्पन लोगों को इसी प्रकार गरीबों की मदद करते रहना चाहिए।पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी ने लोगों को अशस्वत करते हुए कहा कि हम लोग सभी परिस्थियों में आपके सुख दुख में साथ है, यथा सम्भव हर मदद करते रहेंगे।कम्बल वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ागाँव, मसौली, भयारा, छुलहा बन्नी, सदरुद्दीनपुर, अमदहा, मेढ़िया, डेडवा, नेवला, करसंडा, हेतमपुर, मुंजापुर, कुड़वा, किन्हौली, फतेहपुरवा, दहेजिया के 500 व्यक्तियों को कम्बल दिये गये। सपा नेता व पूर्व डीडीसी किशन रावत के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस मौक़े पर पूर्व प्रधान राममूर्ति यादव, हफ़ीज राइन, छोटेलाल वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि मित्तल कुमार, प्रधान विजय वर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button