सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव, राहगीरों को परेशानी

  • सर्दी अपना असर दिखा रही है, इससे लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

बीकेटी, लखनऊ- सर्दी अपना असर दिखा रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अलाव के साथ रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से अलाव नहीं जल रहे हैं। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कड़ाके की ठंड के बावजूद तहसील प्रशासन के अलाव ग्रामीण क्षेत्रों मे कहीं जलते नही दिख रहे हैं। लोग ठिठुर-ठिठुर कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में तहसील प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।सूत्रों के मुताबित तहसील क्षेत्र में अलाव के नाम पर पचास हजार रुपये शासन से भेजे गए हैं। वहीं शासन के सख्त निर्देश भी हैं कि क्षेत्र में जगह-जगह अलाव जलवा कर लोगों को ठंड से निजात दिलाई जाए।बुधवार को निष्पक्ष प्रतिदिन की टीम ने जब ग्राम पंचायतों व इटौंजा,महोना व बीकेटी अंतर्गत कस्बा सहित कई चौराहों पर अलाव जलाए जाने की पड़ताल की तो थाना चौराहा, रेलवे क्रांसिग, टेम्पो व बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थानो पर अलाव जलाने के लिए चिन्हित किये हैं।लेकिन पड़ताल में कहीं अलाव नहीं जलते मिले।

बता दें कि बीकेटी ग्रामीण क्षेत्र में अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कस्बे में बस व टेम्पो स्टैंड के पास अलाव नहीं जलता मिला, जिससे वहां पर सन्नाटा नजर आया।जबकि जबकि अलाव जलवाने के लिए 50 हजार रुपए प्रशासन ने जारी किया है।बख्शी का तालाब,इटौंजा ,महोना,चंद्रिका देवी मंदिर सहित कस्बे में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे मुसाफिरों को भटकना पड़ रहा है, जबकि कागजों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद दिखाई जा रही हैं। चंद्रिका देवी मंदिर में बुधवार को कहीं भी अलाव जलते नहीं मिले। इससे श्रद्धालु सर्दी से ठिठुरते रहे। वहीं दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर ही जंगल से लकड़ी लाकर जलाकर सर्दी से बचाव किया। वहीं रैन बसेरे की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त नहीं हैं।नगर पंचायत कार्यालय के पास बना रैनबसेरा भी शोपीस है।सराफा व्यवसाई राजपाल सिंह ने बताया कि कस्बे में सर्दी से बचने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को आग जलाने के लिए कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन इसके बाद भी विभागीय जिम्मेदारों की तरफ से व्यवस्था नहीं कराई जा रही है। तहसीलदार विजय कुमार ने बताया कि कर्मियों को अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बीकेटी कस्बे में नगर पंचायत की ओर से अलाव न जलवाने के कारण सर्दी से बचने के लिए लोग अपनी लकड़ी जलाकर आग से गर्माहट लेते नजर आए।

Related Articles

Back to top button