इन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए निरस्त, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

मुरादाबाद: गुरुवार से मुरादाबाद लोकसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। इसमें सांसद एसटी हसन सहित पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए कर दिए। निरस्त किए गए अन्य नामांकन पत्रों में संदीप त्रिवेदी वैदिक समाजवादी पार्टी, भारत युग जनता पार्टी के प्रदीप कुमार यादव, निर्दलीय सरताज आलम और शीशपाल शामिल हैं।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 18 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन पत्र जमा कराए थे। हरकिशोर सिंह ने दो नामांकन पत्र जमा कराए थे, जिसमे एक मान्य हुआ। इस प्रकार से अब मैदान में कुल 13 उम्मीदवार रह गए हैं। हालांकि, उम्मीदवारों की अंतिम सूची 30 मार्च को नामांकन वापसी के बाद ही जारी की जाएगी।

एसटी हसन का इसलिए हो गया नामांकन निरस्त
रुचि वीरा द्वारा समाजवादी पार्टी का सिंबल और एसटी हसन द्वारा लगाए सिंबल का निरस्तीकरण पत्र दिए जाने पर एसटी हसन निर्दलीय रह गए थे। क्योंकि उन्होंने सपा से नामांकन कराते हुए अपने फार्म में केवल एक प्रस्तावक के ही हस्ताक्षर कराए थे, जबकि निर्दलीय के लिए 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है, ऐसे में उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। अन्य के नामांकन शपथ पत्रों में पूर्ण जानकारी नहीं दिए जाने के कारण निरस्त किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button