अमेठी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी राधेश्याम प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम उत्तर प्रदेश द्वारा आज तहसील मुसाफिरखाना के अंतर्गत विकासखंड बाजार शुकुल, जगदीशपुर एवं मुसाफिरखाना की अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल क्रमशः सेवरा, मऊ अतवारा, गुन्नौर एवं रसूलाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त गौशालाओं में भूसा, पशु आहार एवं हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। सभी गोवंश स्वस्थ थे। ग्राम पंचायत द्वारा पूलिंग की धनराशि भी ससमय भेजी जा रही है। केयरटेकरों को दिसंबर माह तक मानदेय दिया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेपी सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), संबंधित ब्लाक के खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान एवं केयरटेकर मौजूद रहे।