पुल पर लगने लगी स्ट्रीट लाइट, बिछने लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स
पुल पर यातायात शुरू करने की कवायद पर नगर निगम कानपुर ने फेरा पानी
शुक्लागंज, उन्नाव। करीब तीन साल से बंद पड़े पुराने गंगापुल पर अब यातायात शुरू न कर “खाऊ गली” बनाने की तैयारी में कानपुर नगर निगम पूरी तरह जुट गया है। यहीं नहीं नगर निगम द्वारा पुराने गंगापुल पर स्ट्रीट लाइट और इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य तेजी से होने लगा है। नगर निगम द्वारा तेजी से गंगापुल पर “खाऊ गली” बनाने के लिए किया जा रहा निर्माण कार्य, जाम की समस्या से जूझ रही शुक्लागंज की जनता के लिए बड़ी समस्या बनता दिखाई दे रहा है। जबकि नवीन गंगापुल पर आये दिन जाम की समस्या से जूझ रही जनता द्वारा बंद पड़े पुराने गंगापुल को खुलवाए जाने को लेकर डीएम उन्नाव गौरांग राठी ने सेतुनिगम और पीडब्लू के अधिकारियों से चर्चा कर शासन को रिपोर्ट भी भेजी थी और पुल न खोले जाने की दशा में एक और नवीन पुल व पीपे के पुल को मंजूरी देने का आग्रह किया गया था।
कानपुर को उन्नाव- लखनऊ से जोड़ने वाले पुराने गंगापुल में आयी दरारों के कारण लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुल को खतरा मानते हुए पीडब्लूडी के द्वारा इसे बंद कर दिया गया था। बीते करीब तीन साल से बंद पड़े पुराने गंगापुल के कारण नवीन गंगापुल पर लगने वाले जाम से आये दिन नगर की जनता को जूझना पड रहा था। लोक सभा चुनाव आते ही जनता द्वारा बंद पड़ा गंगापुल चुनाव में गंभीर मुद्दा बनाते हुए लोगों ने लोकसभा प्रत्याशियों से लेकर सरकार तक अपील करते हुए दीवारों पर स्लोगन लिखते हुए हल्ला बोल दिया और समस्या का समाधान न होने पर वोट न करने की बात बोलते नजर आये थे वहीँ जनता की समस्या को देखते हुए डीएम गौरांग राठी ने बंद पड़े पुराने गंगापुल को यातायात के लिए चालू कराने की कवायद शुरू कर दी थी। लेकिन सारे प्रयासों पर पानी फेरते हुए कानपुर नगर निगम द्वारा बंद पड़े पुराने गंगापुल को खाऊ गली बनाने का प्रयास तेजी से शुरू कर दिया गया हैँ। नगर निगम द्वारा झाडी बाबा पड़ाव से पुराने गंगा पुल के पास रोड को खाऊ गली बनाने के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जा रहीं हैँ। वहीं पुल के द्वार से रेलवे क्रासिंग तक सुंदरीकरण कराया जा रहा है और स्ट्रीट लाइटे भी लगवाई जा रहीं हैं। रोड के किनारे लजीज व्यंजनों के करीब 30 स्टाल लगाए जायेंगे,जिसके लिए पटरी दुकानदारों को स्टॉल भी आवंटित कर दिए गए हैँ।
पीडब्लूडी से मिली झंडी
पुराने गंगापुल का स्वामित्व पीडब्लूडी के पास होने के कारण नगर निगम द्वारा खाऊ गली बनाने के लिए एनओसी मांगी गयी थी। पीडब्लूडी (प्रांतीय खंड)के अभियंता राकेश पाण्डेय की हरी झंडी मिलते ही पुल के द्वार पर सुन्दरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिनके अनुसार जर्जर पुल के कारण करीब ढाई साल से यातायात बंद होने से रौनक खत्म हो गयी थी वहीँ खाऊ गली बनते ही रौनक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुल खुलावाने को लेकर जनता के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय रहे प्रयासरत
बंद पड़े पुराने गंगापुल पर पिकनिक स्पॉट बनाये जाने कि बात पर बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व सन्देश फाउंडेशन के संदीप पाण्डेय ने पुल खुलवाने को लेकर उच्च अधिकारियों से लेकर कानपुर के डीएम को पत्र सौंपा था। वहीं नगर के रहने वाले रतन पाण्डेय द्वारा दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से पुल खुलवाने को लेकर अपील की गयी और समाधान न होने पर वोट न देने की बात कही गयी। कांग्रेस के लोगों द्वारा भी पुराने गंगापुल के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन कर पुल की मरम्मत कर चालू करवाने की मांग की थी। लेकिन अब पुल पर खाऊ गली बनाये जाने से नगर की जनता की उम्मीद पर कानपुर नगर निगम ने पानी फेर दिया हैँ।