मुसाफिरखाना अमेठी। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हे निखारने व संवारने की ।जिससे उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन में राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक का निर्माण किया जा सके। उक्त बाते क्षेत्र के पूरे प्रेमशाह के पूरे पटई गांव स्थित निर्मला देवी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कही ।
निर्मला देवी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक संतराम यादव व पूर्व प्रधान विश्वनाथ यादव ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए स्थानीय कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि शिक्षा रूपी ज्ञान के प्रकाश से व्यक्ति के जीवन के सारे अंधकार मिट जाते है वही व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव होता है।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे दर्शको ने जमकर सराहा ।समारोह का संचालन मगन लाल यादव व अध्यक्षता प्रबंधक उमेश चंद्र यादव ने किया ।कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय यादव जय बहादुर यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य सर्वेश कुमार संदीप यादव राम सागर कपिल देव जगराम सहित अन्य गणमान्य नागरिक शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।