संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:सूर्यपाल गंगवार

  • जनपद की पांचो तहसीलों में प्राप्त 500 में से 103 प्रकरण मौके पर निस्तारित
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को बीकेटी में तहसील में अयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
  • तहसील बीकेटी में ज़िलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया 63 प्रकरणों का निस्तारण
  • समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को अवगत कराये जाने के डीएम ने दिये निर्देश

बीकेटी तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा भूमि विवाद के मामले सामने पेश हुए। सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी गंगवार ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये । जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति साहब लाल, उप जिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी,सहायक पुलिस आयुक्त अभिनव , समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी श्री गंगवार ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।श्री गंगवार ने बताया कि तहसील बीकेटी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 190 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 63 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें। हमारे बीकेटी संवाददाता के अनुसार बीकेटी नगर पंचायत के चेयरमैन गनेश रावत ने शिकायती पत्र देते हुए अस्ती रोड से नगुवामऊ कला जाने वाली रोड बनवाने की मांग करते हुए अपनी शिकायत में कहा कि अस्ती रोड से नगुवामऊ कला जाने वाला मार्ग अत्यन्त जर्जर अवस्था में है, जिससे सैकड़ों दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है , उपरोक्त मार्ग कई गांवों को जाने वाला मुख्य मार्ग है। जिसमें बड़े पैमाने पर वाहनों का रोजाना आवागमन होता है। रोड बनवाने के लिए ग्रामीण 15 मार्च से धरने पर बैठे हैं।लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ।जिससे प्रतिदिन निकलने वाली गाडियाँ गड्ढे अधिक होने के कारण रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं।

इसी क्रम में ग्राम अकबरपुर के निवासी नीरज ने अपनी शिकायत में कहा कि मेरे गांव में लगभग 3-4 वर्षों से नाली बन रही थी। जोकि कोरोना के कारण नहीं बन पाई थी, और वह जैसे की तैसे पड़ी है। जिसको वर्तमान में देखते हुए मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा सोकफिट चैम्बर का निर्माण कराया गया। मगर वह पानी सोखने में सफल नहीं हो रहा है, और वह भर गया है। जिसको लेकर आवागमन में काफी दिक्कत होती है और मौजूदा समय में रास्ते पर काफी गंदगी है और रास्ते से निकलने में काफी दिक्कत होती है तथा पानी पूरे रास्ते पर भर गया है । प्रार्थी द्वारा कई प्रार्थना पत्र दिए गए जिस पर सचिव द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर खानापूर्ति कर दी जाती है। उपरोक्त समस्या का अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ।
वहीं ग्राम पल्हरी के निवासी जितेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि पल्हरी गांव में मेरी जमीन है , जिसके गाटा संख्या 437 व खाता 97 है। उसके बगल गाटा संख्या 252 व 272 हैं जो कि चरागाह हैं एवं बीहड़ की जमीन है ,उस पर अवैध कब्जे हैं।जिसके कारण चकमार्ग अवरुद्ध हो गया हैं , जितेंद्र ने लेखपाल देवेश द्विवेदी के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकारी चरागाह की जमीन व चकमार्ग लेखपाल के द्वारा अधिक धन कमाने के चक्कर में कब्जा करवाई गयी है, जिसके कारण चकमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।उन्होंने डीएम से घूसखोर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।जिलाधिकारी ने बताया कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवसों में तहसील सदर में 40 में से 11 प्रकरण का निस्तारण प्रकरण, तहसील मलिहाबाद में 60 में से 06 प्रकरण का निस्तारण, तहसील नगर में 190 में से 63 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 129 में से 11 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 81 में से 12 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस 73, राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त 03, राजस्व 261, विकास 41, शिक्षा 01, समाज कल्याण 15, चिकित्सा 02, नगर निगम 03 तथा अन्य 101 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

Related Articles

Back to top button