हमीरपुर : मंगलवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र व परीक्षा के आस पास किसी भी प्रकार के ट्राफिक जाम की स्थित न उत्पन्न हो पाए। जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो साथ ही उन्होने एआरएम रोवेज को परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए समय से रोडवेज बसों के संचालन के निर्देश दिए। जिस पर एआरएम ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हमीरपुर से मौदहा-सुमेरपुर के लिए सुबह पांच बजे से हर 15 मिनट पर, हमीरपुर से झलोखर कुरारा के लिए सुबह साढ़े पांच बजे से हर 30 मिनट पर, झलोखर, कुरारा से हमीरपुर के लिए सुबह सात बजे से हर 30 मिनट पर, राठ से हमीरपुर के लिए हर 30 मिनट पर सुबह चार बजे से, हमीरपुर से राठ के लिए हर 30 मिनट पर, गोहांड से राठ तड़के तीन बजे से प्रारंभ हर घंटे पर, राठ से कुरारा सुबह छह बजे वाया सरीला, ममना, जलालपुर व कदौरा रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड द्वारा जिन जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं वह उनका उच्छी तरह से निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, एएसपी मायाराम वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर पवनप्रकाश पाठक समेत समस्त एसडीएम, डीआइओएस केके ओझा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।