मिश्रित ,सीतापुर । विकासखंड मिश्रित के ग्राम खरगापुर निवासी ग्रामीणों ने आज गांव के बाहर आंशिक रूप से रोड नही तो वोट नहीं, के बैनर तले धरना देकर अपनी मांग शासन प्रशासन के समक्ष रखते हुए, आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया है । ग्रामीणों का कहना है । कि वह बीते 70 वर्षों से गांव तक सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं । तमांम प्रयासों के बावजूद भी गांव तक रोड नहीं बन पाई है । जिससे बच्चों को स्कूल जाने व प्रसूताओं को चिकित्सालय ले जाने आदि तमाम प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । उनका आरोप है । कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गांव में वोट मांगने आते है । और गांव तक सड़क बनवाने का वादा करके चले जाते हैं । परन्तु चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि गांव को झांकने तक नहीं आता है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने आज गांव के बाहर आशिक रूप से धरना प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है । कि जब तक गांव तक रोड नहीं बन जाएगी तब तक वह आगामी चुनावो में मतदान मतदान नही करेगें । इस मौके पर अनूप मिश्रा , रमेश मिश्रा , अजय मिश्रा , प्रियांशु , रोहित तिवारी , आदर्श , मुनेश्वर , देवदत्त मिश्रा सहित समस्त सामल रहे ।