मीट की दुकानों पर प्रतिबंध होने के बाद भी नहीं दिखा कोई असर

खुलेआम बाजरो और चौराहों पर होती रही जीव हत्या

साधु टीएल वासवानी की जयंती पर प्रदेश भर में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन फिर भी मलिहाबाद, रहीमाबाद, माल सहित चौराहों और लगने वाली बाजारों में मीट की दुकानों की बंदी होने के बाद भी आदेश का कोई असर नहीं दिखा। खुलेआम मीट कारोबारी जीव हत्या कर अपनी दुकाने चलाते रहे। शनिवार को रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कटौली बाजार, रहीमाबाद कस्बे, ससपन बाजार सहित माल क्षेत्र में भी मीट कारोबारियो ने हर बंजारों की तरह इस दिन भी जीव हत्या कर गोश्त बेचकर अपनी जेबे भरी। वही प्रदेश भर में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से शुक्रवार को आदेश में जारी कर कहा गया था कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साधु वासवानी की जयंती पर प्रदेश भर में मीट की दुकाने बंद रहेंगी। जारी आदेश पर जिम्मेदारों ने कोई निर्णय नहीं लिया जिसके चलते क्षेत्र में जीव हत्या पर कोई नियंत्रण नहीं दिखा। वही जिम्मेदारों से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उनका फोन ही नहीं उठा। अब देखना यह होगा साधु वासवानी जी की जयंती पर जीव हत्या पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने आखिर क्यों कोई संज्ञान नहीं लिया और इन पर क्या कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button