इंस्पेक्टर की शह पर मीरापुर में अवैध खनन, शिकायत पर कार्रवाई नहीं

कोठी। कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में अवैध खनन कर माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी ठुलाई कर बिक्री करते है। बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हरकत में आई पुलिस ने खननकर्ता से पूछताछ की। लेकिन कार्रवाई बजाए ठंडा बस्ते में डाल दिया है। जबकि क्षेत्रीय राजस्वकर्मी खनन की अनुमति नहीं होना बार-बार कह रहा है। ऐसे में कोठी इंस्पेक्टर की शह पर अवैध खनन होने इंनकार नही किया जा सकता।
हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में बीते कई दिनों से खनन माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध खनन जारी है। मिट्टी लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां गांव बीच होकर करीब 3 से 4 किलोमीटर दूर अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से बिक्री हैं।
ओवरलोड मिट्टी लदी ट्रालियों से गांव की इंटरलॉकिंग, सीसी रोड व नालियां क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके विरोध व शिकायत पर खनन माफिया उल्टे उसे धमकी देते हैं।
यह सब कोठी इंस्पेक्टर अरूण सिंह के संरक्षण में होने से इंनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि बुधवार सोशल मीडिया पर अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली से ठुलाई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पुलिस ने खनन माफिया से पूछताछ की। लेकिन उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। क्षेत्रीय लेखपाल प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि मीरापुर खनन से संबंधित कोई अनुमति नहीं है। यदि मिट्टी खनन है तो वह अवैध है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली है। इहकी जांच की जाएगी। यदि ऐसा है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर, इंस्पेक्टर कोठी अरूण सिंह का कहना है कि सूचना पर दस्तावेज मांगने पर खननकर्ता द्वारा रॉयल्टी होना बताया गया।

Related Articles

Back to top button