सीतामढ़ी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण से एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए। एक तरफ अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, दूसरी तरफ लालू फैमिली पर पर्सनल अटैक तक कर दिया।
नीतीश कुमार ने भरी जनसभा में लालू यादव और उनके परिवार बड़ा हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि भला कोई नौ-नौ गो बच्चा पैदा करता है क्या? उनको बेटा नहीं हो रहा था सिर्फ बेटी हो रही थी, इसलिए नौ-नौ गो बच्चा पैदा कर दिया। नीतीश कुमार ने एक दिन पहले रक्सौल में भी यही बयान दिया था।
‘2005 से मैं लगातार…’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में भी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि 2005 से मैं लगातार पूरे बिहार का विकास कर रहा हूं। 2005 के पहले पूरे बिहार में ‘जंगलराज’ कायम था। लूट, अपहरण, फिरौती सहित आपराधिक घटनाएं दिनदहाड़े होती थी। हमने शांति बहाल की है और अमन-चैन स्थापित किया है।
‘पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं’
यहां उन्होंने कहा कि लवली आनंद को चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाएं और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। चुनावी जनसभा की अध्यक्षता जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह व मंच संचालन रीगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल प्रसाद ने की।