निरंकारी मंडल ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता रखने का संदेश

हमीरपुर : रविवार को हमीरपुर, मौदहा, बिवांर समेत अन्य स्थानों में संत निरंकारी मंडल की ओर से सफाई अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों की साफ सफाई की गई और लोगों को सफाई रखने का संदेश दिया गया।
इस आयोजन में जिला संयोजक महात्मा क्रांति कुमार निरंकारी तथा संत निरंकारी सेवादल यूनिट नं.439 के संचालक महात्मा रामप्रकाश निरंकारी तथा बाबूपाल प्रभारी साधसंगत सुमेरपुर ने क्षेत्र के सैकड़ों निरंकारी भक्तों सहित इस श्रमदान में हिस्सा लिया। इसी के साथ में मौदहा नगर में मीरा तालाब के तट की रामबहादुर मुखी एवं मातादीन संचालक तथा बिंवार में ग्राम भरखरी स्थित शंकर तालाब के तट की शिवशंकर पाठक मुखी एवं ब्रजराज संचालक के साथ–साथ सैकड़ों निरंकारी भक्तों द्वारा सफाई की गई। सफाई अभियान के बाद 12 बजे सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के द्वारा वर्चुअल रूप में आशीर्वाद प्रदान किया गया। संत निरंकारी मंडल के जिला संयोजक क्रांति कुमार निरंकारी ने बताया कि स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना हमीरपुर सहित भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने में जनमानस को जागृत करना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button