अयोध्या में राम मंदिर में मेरे राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मेरे राम सेवा आश्रम पर नौ दि.वसीय श्री राम कथा महोत्सव

बदायूं। मेरे राम सेवा आश्रम पर सामाजिक संत श्री रवि जी समदर्शी महाराज ने कथा के तीसरे दिवस पर शिव विवाह की कथा सुनाई जैसे ही पार्वती जी के जन्म के बारे में नारद जी को पता चला नारद जी ने दौड़ कर हिमाचल के घर पर जगत जननी मां पार्वती को हृदय से प्रणाम किया और उनके बारे में उनके माता-पिता को सब कुछ बताया और कहा अगर अगर आपकी बेटी तब करें तपस्या करें तो भगवान शंकर पति के रूप में प्राप्त हो सकते हैं तब हिमांचल ने कहा बेटी छोटी है आप जितनी चाहो दक्षिणा ले लेना कोई अनुष्ठान करा लो पर इसके जीवन के कष्ट मिट जाएं तब नारद जी ने कहा दक्षिणा से जगत को दो तो रिझा सकते हो पर जगत पिता को नहीं अतः पार्वती को आपकी बेटी को स्वयं तपस्या करनी होगी, माता-पिता को चिंतित देख पार्वती ने स्वयं वन में जाकर तपस्या करने का निर्णय लिया और बहुत भारी तप किया 1000 बर्ष तक कंदमूल फल खाए 100 वर्ष तक साग खाया कुछ दिन पानी पिया फिर पानी के बबूल लिए, भारी तेज प्रकट होने लगा बेल के गिरे हुए पत्ते खाए अपर्णा कहलायि मां ने जब देखा इतना भारी तब ओ मां यह शब्द निकला तब उनका नाम उमा पड़ा ऐसा तप तीनों लोको में आज तक किसी ने नहीं किया|

एक दिन भगवान शंकर के समक्ष राम जी उपस्थित हुए और पार्वती से विवाह करने की बात कही भगवान शंकर ने कहा जिस नारी ने आपको प्रणाम नहीं किया उसके आप हित की बात करते हैं नेत्रों में आंसू भर कर और विवाह के लिए हां कर दिया सप्त ऋषि पार्वती की परीक्षा लेने गए तब पार्वती जी ने कहा जन्म जन्म सैकड़ों जन्मों तक मैं तपस्या करूंगी भले ही मेरा शरीर छूट जाए लेकिन मेरा हट छूट नहीं सकता मेरा हट है कि मैं शिव से ही विवाह करूंगी मेरे गुरुदेव का यही आशीष है उसी समय तारकासुर का जन्म हुआ तारकासुर ने सारे पृथ्वी पर अत्याचार पापा 4 अनाचार से देवता ऋषि मुनि मानव सभी को दुखी कर रखा था तब इंद्र ने भगवान की समाधि छुड़ाने के लिए कामदेव को शिव भगवान के पास भेजा काम के प्रभाव से सारा क्षेत्र तीनों लोग काम आसक्त हो गए पर शंकर जी के ऊपर कोई प्रभाव नहीं हुआ क्योंकि उनके हृदय में राम रहते हैं| तब काम ने आम की ओट लेकर शंकर जी के हृदय पर बाण मारे और उन्हें जगाया भगवान शंकर का क्रोध में तीसरा नेत्र खुला और काम भस्म हो गया तब देवताओं को देखा सामने खड़े हैं| देवताओं ने सारी घटना बताई शंकर जी के विवाह की तैयारियां होने लगी उनके गणों ने शंकर जी को सजाया नागों से सजाया गया, चिता भस्म शरीर पर मली गई, मृग की छाल वस्त्र के रूप में पहनाई गई भोले बाबा कहते हैं जिस आभूषण से परिवार में कलेस हो विवाद हो ऐसे आभूषण में क्या,शरीर पर चिता की राख लगाते हैं|
एक ना एक दिन राख में मिलना ही है क्यों ना अभी से इसका अभ्यास किया जाए, काल जब सामने रहता है तो व्यक्ति के जीवन में अवगुण नहीं रहते भगवान याद आते हैं,भगवान शंकर का हर कार्य कुछ ना कुछ शिक्षा प्रदान करता है,
पहले देवताओं के अपने-अपने साज बरात में चले सबसे अंत में भगवान शंकर बैल पर सवार होकर जोकि धर्म का प्रतीक है हिमाचल और मैना के दरवाजे पर पहुंचे आरती स्वयं फिसल कर गिर गई जिसके शीश पर शशि विराजमान हो आरती उसे छोटी हो जाती है इसलिए आरती ने शशि का सम्मान करते हुए स्वयं को बुझा दिया शंकर जी का विवाह हुआ विवाह में समस्त भूत पिशाच डाकिनी शाकिनी उपस्थित रहे सप्त ऋषि होने वेद मंत्रों के साथ शंकर जी का और पार्वती जी का विवाह कराया सब प्रसन्न है देवता फूल बरसा रहे हैं सब आशीर्वाद देते हैं शुभकामनाएं देते हैं पार्वती जी को और सजल नेत्रों से हर घर की बेटी है ऐसा स्वरूप दिखता है विदा करते हैं कुछ समय पश्चात उनके बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम कार्तिकेय था कार्तिकेय ने युद्ध में तारकासुर का वध किया,
गोस्वामी जी कहते हैं
शिव द्रोही मम दास कहावा l
सो नर मोहि सपनेउ नहीं भावा ll
मेरे रामजी कहते हैं जो शंकर भगवान से प्रेम नहीं करता है वह मनुष्य मुझे स्वप्न में भी पसंद नहीं है आता,शिवजी की आराधना पूजा व्रत अनुष्ठान जरूरी है
एक माह तक चलने वाले इस राम कथा में ग्रीस पाल शिशोदिया, विष्णु गुप्ता एडवोकेट मोहित प्रभाकर रामनिवास शर्मा सचिन राजीव सिंह विकास चौहान लक्ष्मी गुप्ता, धर्मेन्द्र सक्सेना अनुराधा सक्सेना दीपा सक्सेना,सरिता सुनिल मिश्रा,अर्चना चौहान कमलेश मिश्रा,मोना चौधरी गुड्डी गुप्ता राखी साहू अनीता रागिनी गजेंद्र पंत सीटू शर्मा, उत्पल सक्सेना, अंकित अलंकार प्रियंका सोलंकी, नमन सैनी, अजय यादव,बाबू शाक्य,अरविंद शर्मा सहायता शर्मा, नेहा पिंकी बाबू शाक्य पूजा के समस्त कार्य आचार्य विजय शंखधार ने कराए,वाद्य यंत्रों को बजाने वाले दीपेश कुमार सत्यम शर्मा प्रवीण शुक्ला आदि भक्त उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button