हमीरपुर : कुरारा क्षेत्र के डामर गांव के पास कालपी स्टेट हाईवे पर सड़क पर अचानक बकरी के आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी वैन पलट गई। जिससे उसमें सवार चार महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से कुरारा सीएचसी ले जाया गया। जहां से पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मंगलवार को हुए हादसे में घायल रामजीवन ने बताया कि बीते दिनों साढ़ू राजकमल की मृत्यु हो गई थी। इस पर स्वजन समेत मौदहा के अरतरा गांव ढांढस बंधाने जा रहे थे। वैन माधौगढ़ के हरौली गांव के रहने वाला योगेंद्र चला रहा था। जिसे किराये में बुक किया गया था। इसी बीच कालपी स्टेट हाईवे पर ब्लाक के डामर गांव के पास अचानक एक बैकरी वैन के सामने आ गई। जिससे चालक योगेंद्र ने बचाना चाहा और वैन के स्टेयरिंग को अचानक बाईं और घुमा दिया। वैन रास्ते में पड़े पत्थर के ऊपर चढ़ गई और उसका टायर धमाके के साथ फट गया।
वैन इंटरलाकिंग के लिए लगाए गए ईटों के ढेर से टकराने के बाद पलट गई। इस दौरान उसमें सवार 34 वर्षीय अमर सिंह पुत्र किशन लाल, 32 वर्षीय मंजशी पत्नी अमर सिंह निवासी ग्राम हरौली माधौगढ़, 29 वर्षीय ब्रजकुमार पुत्र सीताराम, 55 वर्षीय माया पत्नी सीताराम, 50 वर्षीय शौखीलाल पुत्र मुल्लू, निवासी ग्राम ईश्वरी नदीगांव, 25 वर्षीय मंजू पत्नी राजू, 45 वर्षीय रामजीवन पुत्र रामप्रकाश निवासी माधौगढ़, 33 वर्षीय शशि पत्नी बुद्ध सिंह निवासी पचखुरा रामपुरा जालौन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर गुलाब चंद्र व ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने अपनी कार में घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद पांच गंभीर घायलों में माया, शौखीलाल, ब्रजकुमार, मंजू व शशि को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।