नीलकंठ महादेव-जामा मस्जिद मामले में सुनवाई छह मार्च को होगी

बदायूं । नीलकंठ महादेव-जामा मस्जिद मामले में सुनवाई छह मार्च को होगी। सुनवाई के दौरान जामा मस्जिद की ओर से इंज्मामिया कमेटी के वकील ने पिछली सुनवाई की आर्डरशीट के लिये नकल सवाल डाला है। जिस पर कोर्ट ने छह मार्च की तारीख दी। सिविल जज सीनियर डिवीजन/एफसीटी कोर्ट के न्यायाधीश मनीष कुमार तृतीय की कोर्ट में मामला विचाराधीन है। पिछली सुनवाई में सर्वे कमीशन के प्रार्थना पत्र पर बहस हुई थी।
सिविल जज सीनियर डिवीजन/एफसीटी कोर्ट में वादी पक्ष के वकील नंदकिशोर गुप्ता व वेदप्रकाश साहू ने बताया, पिछली सुनवाई को सर्वे कमीशन के प्रार्थना पत्र पर बहस हुई थी। जिसके बाद जामा मस्जिद पक्ष की ओर से इंत्माजिया कमेट के अधिवक्ता असरार अहमद की ओर से प्रार्थना पत्र देते हुए पांच अप्रैल 2023 को पारित आदेश के संबंध में पक्ष रखा। इसके साथ ही सर्वे कमीशन के प्रार्थना पत्र के निस्तारण से पूर्व कुछ बिंदुओं पर दोबारा बहस करने का समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने समय प्रदान करते हुये मामले की सुनवाई 29 फरवरी को नियत की।

29 फरवरी को जामा मजिस्द इंत्जामिया कमेटी की ओर से वकील असरार अहमद ने आर्डरशीट के लिये नकल सवाल डाला। जिस पर कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई छह मार्च को तय की।

Related Articles

Back to top button