बेंगलुरु। मुंबई के एक सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर निखिल जैन का जब एयरपॉड खोया तो उन्होंने पुलिस से ज्यादा सोशल मीडिया पर भरोसा करना बेहतर समझा। दरअसल, निखिल का केरल में छुट्टियां मनाते समय एयरपॉड खो गया था।
अपने एयरपॉड को पाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसने उनका भरोसा बिल्कुल नहीं तोड़ा और केवल एक दिन के भीतर ही सोशल मीडिया ट्विटर के सहारे से उन्हें अपना एयरपॉड वापिस मिल गया। उनका एयरपॉड गोवा में एक शख्स के पास था, जिसे उन्होंने 2 हफ्ते बाद गोवा के एक पुलिस स्टेशन से ले लिया है।
ऐसे लगाया अपने एयरपॉड का पता
समाचार एजेंसी PTI को उन्होंने बताया कि ‘यह घटना केरल के एक राष्ट्रीय उद्यान के अंदर हुई, मैंने अपना एयरपॉड वहां एक बस में छोड़ दिया। मैंने बस के वापस आने का इंतजार किया और पता चला कि कोई उसे ले गया है। अंदर कोई सिग्नल नहीं मिल रहा था, इसलिए मुझे डिवाइस को ट्रैक करने के लिए क्षेत्र छोड़ना पड़ा और डिवाइस को ट्रैक करते हुए पाया गया कि जहां मैं था वहां से लगभग 40 किमी दूर एक अन्य राष्ट्रीय उद्यान में मेरा एयरपॉड था। लेकिन अगले दिन जब मैंनें उसे ट्रैक किया तो पास के होटल में उसका पता चला।’
केरल, गोवा और दोस्तों की मदद से वापिस मिला एयरपॉड
निखिल ने कहा कि इसके बाद उन्होंने केरल पुलिस के साथ होटल से संपर्क किया, लेकिन वे ज्यादा कुछ नहीं कर सके और होटल अधिकारियों ने ग्राहक विशेषाधिकार का हवाला देते हुए आगे मदद करने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया कंटेंट एजेंसी स्टोंक्स स्टूडियो के सह-संस्थापक जैन ने जब दोबारा अपना डिवाइस ट्रैक किया तो उसका गोवा में पता चला।
इसके बाद निखिल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और 21 दिसंबर, 2023 को एक्स पर पोस्ट कर एयरपॉड जिसके पास है उसकी जानकारी साझा की। ट्विटर यूजर्स, केरल और गोवा पुलिस और दोस्तों की मदद से निखिल को 2 हफ्ते बाद अपना एयरपॉड वापिस मिल गया। बता दें कि निखिल के पोस्ट को लगभग 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है।