बहराइच: दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में एक गैर सरकारी संगठन(एनजीओ) के सदस्य हथियार लेकर घूमते दिखे। इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। इसमें धर्मापुर वन क्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
रेंजर के नियंत्रण वाले नोमेंस लैंड पर वाइल्डलाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा हथियार लेकर घूमने की पुष्टि हुई है। फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व की जांच रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर आफ फारेस्ट्स एंड एचओडी सुधीर कुमार शर्मा ने रेंजर को निलंबित कर दिया है।
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि कतर्नियाघाट के धर्मापुर रेंज में डब्ल्यूटीआई टीम के सदस्यों द्वारा हथियार लेकर घूमने का मामला प्रकाश में आने के बाद रेंजर पर कार्रवाई की गई है। बताया कि जंगल में असलहा लेकर घूमना गैर कानूनी है।