उत्तराखंड से दिल्ली आने वालों के लिए राहतभरी खबर

उत्तराखंड से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की रोडवेज बसों के संचालान को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद दिल्ली के लिए 221 बसों का संचालन आज से शुरू हो गया है. जिससे उत्तराखंड से दिल्ली आने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 की नीति लागू की थी. जिसके बाद उत्तराखंड की 194 सामान्य और 27 वॉल्बो बसों पर दिल्ली में इंट्री पर बैन लगा दिया था. जिसके बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

दिल्ली सरकार ने बीते 14 नवंबर को राजधानी में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) को लागू किया था. जिसके बाद उत्तराखंड की 221 बसों का संचालन दिल्ली में बंद हो गया. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से उत्तराखंड से रोडवेज बसें दिल्ली का रास्ता तय कर सकेंगी. दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम बसों के संचालन पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है. बीएस 3 और बीएस 4 की बसों का संचालन दोबारा शुरू हुआ है. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है

Related Articles

Back to top button