देहरादून । कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में बागेश्वर उप चुनाव पर मीडिया से मंगलवार को बातचीत में गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि बागेश्वर उप चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है। उत्तराखंड सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है।
दसौनी ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही मजबूत है, जिससे सत्ताधारी दल बौखला गया है। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी संविधान में अगाध विश्वास रखने वाली पार्टी है और संवैधानिक तरीके से ही चुनाव लड़ रही है, सीमित संसाधनों के बावजूद कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बल पर वहां सत्ताधारी दल को कांटे की टक्कर दिए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया की बागेश्वर में भाजपा के नेताओं के इशारों पर खुलकर धन बल और बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया की युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भीम कुमार और भुवन फर्सवान पर बिना किसी अपराध के धारा 107 /116 में शांति भंग का नोटिस दे दिया गया है। दसौनी ने कहा कि बागेश्वर में 188 बूथ हैं जिनके ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को फोन पर डराया और धमकाया जा रहा है क्योंकि भाजपा को अपनी हार सामने दिखाई पड़ रही है ।