चिकित्सकों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत

नर्सिंग होम मे मचा हंगामा
जगदीशपुर अमेठी ।
विभागीय आला अफसरों की उदासीनता के चलते क्षेत्र मे कुकुरमुत्ता की तरह फैले नर्सिंग होमों में मरीजो के साथ खुलेआम लूट जारी व बोलने पर तीमारदारों के साथ अभद्रता व चिकित्सकों की लापरवाही से आज एक नवजात शिशु की मौत हो गई जिसपर भुक्तभोगी द्वारा थाने मे तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बूथ गुलाबगंज से चंद कदमों की दूरी पर कैनरा बैंक के बगल स्थित सिटी हास्पिटल मे उस वक्त हंगामा बरपा हो गया जब चिकित्सकों की घोर लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की दर्दनाक मौत हो गई। भुक्तभोगी की तहरीर के अनुसार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के अंतर्गत स्थित ग्राम पूरे दला मजरे इमलीगांव चूंपी निवासी सुभाष कुमार ने थाना जगदीशपुर मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि मैं अपनी पत्नी को एक दिन पूर्व डिलेवरी कराने हेतु सिटी हास्पिटल मे भर्ती कराया था जहां दूसरे दिन चिकित्सकों की लापरवाही के चलते नवजात शिशु ने दम तोड दिया जबकि पूर्व मे सबकुछ ठीक ठाक था अचानक मौत की खबर से हम परिवारीजन बेहद दुखी हैं लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कडी कार्यवाई होनी चाहिए ।वहीं बताते चलें कि क्षेत्र मे नर्सिंग होमों की भरमार हो गई है चिकित्सको की लापरवाही के कारण जब भी मौते होती हैं तो उन्हें डरा धमकाकर चोरी चुपके मृतक के तीमारदारो को हास्पिटल से घर जाने का रास्ता दिखा दिया जाता है यदि मरीज की मौत के बाद तीमारदार कार्यवाई के लिए थाने पर तहरीर देते हैं तो उन्हे हास्पिटल स्टाफ प्रलोभन देकर सुलह समझौता कराने मे पीछे नही रहते ।पूर्व मे मौत की कई घटनाए कुछ नर्सिंग होमों मे घटित हो चुकी थी जिसमे एफआईआर दर्ज होने के बाद भी मामला खटाई मे पडा हुआ है गौरतलब हो कि यदि आला अफसरों ने गौर ना किया तो इसी तरह मानक के विपरीत चल रहे नर्सिंग होमों मे कमाऊ जरिया चटकता रहेगा मरीज बेमौत मौत के घाट उतरकर स्वर्ग से विभागीय अफसरो को कोसते रहेंगे ।इस संबंध मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी अंशुमान सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर घटना की जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वालों पर कडी कार्यवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button