न्‍यूजीलैंड ने काइल जेमिसन को वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में शामिल किया

नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड ने वर्ल्‍ड कप 2023 के दौरान काइल जेमिसन को चोटिल खिलाड़ी के कवर के रूप में शामिल किया है। न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने कहा कि कीवी टीम को पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज की बहुत जरुरत है।

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। उनके स्‍कैन के नतीजे का इंतजार किया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि चोट कितनी गंभीर है।

न्‍यूजीलैंड के हेड कोच ने क्‍या कहा
लोकी फर्ग्‍यूसन एड़ी की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं जबकि जेम्‍स नीशम को ऊंगली में चोट लगी, लेकिन यह गंभीर नहीं है। स्‍टीड ने मैच हेनरी की चोट के बारे में अपडेट देते हुए जेमिसन को शामिल करने का कारण बताया।

मैट की चोट की गंभीरता व पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में कम समय बचने को ध्‍यान में रखते हुए हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं। मैट हेनरी हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और हमें उनके स्‍कैन्‍स का बेसब्री से इंतजार है।

पता हो कि काइल जेमिसन ने 2020 में अपना वनडे डेब्‍यू किया और 13 मैचों में 14 विकेट लिए। यह तेज गेंदबाज निचले क्रम में अच्‍छी बल्‍लेबाजी के लिए भी जाना जाता है।

जेमिसन पर कोच को विश्‍वास
काइल जेमिसन आ रहे हैं और हम ग्रुप में उनका स्‍वागत करने को तैयार हैं। वो शुक्रवार को हमारे साथ ट्रेनिंग करेंगे ताकि शनिवार को मैच के लिए उपलब्‍ध रह सके। काइल जेमिसन टूर्नामेंट से पहले हमारे साथ दो सप्‍ताह अभ्‍यास कर चुके हैं और तब से प्‍लंकेट शील्‍ड मैच खेल रहे हैं। वो विश्‍वास के साथ मैदान संभालेंगे।

न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर है। कीवी टीम ने सात में से चार मैच जीते हैं। पाकिस्‍तान के खिलाफ न्‍यूजीलैंड को हर हाल में जीतना होगा ताकि सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर सके।

Related Articles

Back to top button