न्यू ईयर 2024 अपडेट: सभी मेट्रो स्टेशन से नियमित मिलेगी मेट्रो सेवा, भीड़ को नियंत्रण रखने के लिए उठाया गया यह कदम

नई दिल्ली। दिल्ली की कई जगहों पर भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुचारू ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने पुलिस अधिकारियों की सलाह पर यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक कनॉट प्लेस में भीड़ प्रबंधन को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज यानी रविवार रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

भीड़ को कम करने के लिए उठाया गया यह कदम
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रविवार देर शाम आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, भीड़भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

मेट्रो स्टेशन से नियमित मिलेगी मेट्रो सेवा
बता दें कि यह प्रतिबंध सिर्फ बाहर निकलने वाले यात्रियों पर होगा। स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अन्य मेट्रो स्टेशन से नियमित समय सारिणी के अनुसार मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button