विमान में देरी और यात्रियों की सुविधा के लिए नया एसओपी जारी 

नई दिल्ली। दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति के बीच, एयरलाइंस को अपनी उड़ानों को डायवर्ट करने या देरी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को भारी समस्या हो रही है जिसको देखते हुए विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ‘निकट भविष्य में स्थिति को कम करने के लिए’ एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।

सिंधिया ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।’

सभी एयरलाइनों को SOP जारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ‘कोहरे से उत्पन्न व्यवधानों को देखते हुए और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए कल सभी एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गईं।’

सोमवार को दी थी जानकारी

इससे पहले सिंधिया ने कहा था कि ‘कल, दिल्ली में कोहरा और दृश्यता की कमी को देखते हुए अधिकारियों को CAT III रनवे पर भी कुछ समय के लिए संचालन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह निर्णय यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जो विमानन पारिस्थितिकी तंत्र में सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।’

उन्होंने आगे कहा कि डीजीसीए मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों के बेहतर संचार और सुविधा पर एयरलाइंस के लिए एक एसओपी जारी करेगा।’

यात्रियों से सिंधिया का अनुरोध

सिंधिया ने यात्रियों से इस कठिन समय के दौरान अधिकारियों का साथ देने का अनुरोध भी किया। रविवार को दिल्ली-गोवा उड़ान में इंडिगो के एक पायलट के खिलाफ कथित हमले की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए,

मंत्री ने कहा, ‘अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।’

घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें पीली जैकेट पहने साहिल कटारिया को पायलट को मारते हुए देखा गया जब वह विमान के अंदर देरी की घोषणा कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button