सरकार को चोट देने की नई तरकीब, काशीपुर में टोल प्लाजा को दो घंटे तक रखा फ्री

काशीपुर। कुंडा स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एमएसपी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए अगले दो दिनों में किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठक कर रणनीति बनाएंगे।

किसानों ने टोल प्लाजा को रखा फ्री

इस बीच दोपहर 12 से दो बजे तक किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री रखा। भारतीय किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि दिल्ली जाने से किसानों को नोएडा, गाजियाबाद, सिंधु बार्डर समेत एनसीआर में रोका जा रहा है, जो निंदनीय है। तराई किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों का अत्याचार कर रही है।

अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह विर्क ने कहा कि एक समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास जाकर मोदी ने उनसे किसानों को एमएसपी देने की पैरवी की थी। आज जब वह खुद प्रधानमंत्री हैं, तो एमएसपी देने के लिए मना कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनप्रीत सिंह, राजू बाजवा, अमनदीप सिंह, बलजिंदर सिंह बंटी, दीपक चौधरी, सुखविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, रवि ढींगरा, अवनीश बेदी, मनदीप सिंह ढिल्लो, राजू छीना, अमनप्रीत सिंह, हरदेव सिंह हैरी, विक्की रंधावा, शाहरुख, टीकाराम सैनी, हरपाल सिंह, सुरजीत ढिल्लो, सुखवीर सिंह, तुषार गुप्ता, सन्नी निज्जर, कल्याण आदि किसान शामिल रहे।

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कुंडा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, आइटीआइ प्रभारी प्रवीन सिंह कोश्यारी, जसपुर प्रभारी आशुतोष सिंह व ट्रैफिक इंचार्ज जितिन पाठक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 

ढाई से तीन लाख का हुआ नुकसान

कुंडा टोल प्लाजा के व्यवस्थापक पंकज दूबे ने बताया कि दोपहर 12 से दो बजे तक किसानों के टोल प्लाजा को फ्री रखने के दौरान 11 सौ वाहन वहां से गुजरे। इससे करीब ढाई से तीन लाख का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button