नव प्रवर्तन पैडल आपरेटेड थ्रेसर मशीन को मिला पेटेंट

हमीरपुर : जिला विज्ञान क्लब हमीरपुर के तत्वाधान में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों की आयोजित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर चयनित नव प्रवर्तन पैडल आपरेटेड थ्रेसर मशीन को पेटेंट मिला है।
जिला विज्ञान क्लब हमीरपुर के जिला समन्वयक डा.जीके द्विवेदी ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) द्वारा नव प्रवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर जिला स्तरीय नव प्रवर्तकों की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर चयनित रमेड़ी हमीरपुर निवासी रमाकांत के नव प्रवर्तन/अविष्कार पैडल आपरेटिड थ्रेसर मशीन को परिषद के संयुक्त निदेशक राधेलाल/नव प्रवर्तन केंद्र एवं पेटेंट सेल द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार उक्त नव प्रवर्तन के परीक्षण, पर्यवेक्षण आदि प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप पेटेंट कार्यालय भारत सरकार द्वारा डिजाइन के पंजीकरण/पेटेंट का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह नव प्रवर्तन/अविष्कार जनपद हमीरपुर के असंगठित क्षेत्र मे कार्य कर रहे नव प्रवर्तकों मे यह पहला पेटेंट हुआ है जो कि आगामी समय मे असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Back to top button