अब बलिया से चलेगी नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन

बलिया। नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन अब बलिया से चलेगी। मंत्रालय ने बलिया तक विस्तार को हरी झंडी दे दिया है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन को बलिया तक चलाने की मांग उठाई थी, जो साकार हो गई। इस ट्रेन के चलने से लोगों को राजधानी पहुंचने में आसानी होगी।
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कहा था कि जिले से बड़ी संख्या में व्यापारियों का दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। दिल्ली से आने के बाद ट्रेन नंबर 12581 वाराणसी में खड़ी रहती थी। वह 11 बजे रात को वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना होती है, इस गाड़ी को बलिया तक चलाया जाय तो ठीक रहेगा। सांसद की पहल पर रेलवे ने इस गाड़ी का विस्तार बलिया तक कर दिया है। अब यह ट्रेन 3 बजे बलिया पहुंच जाएगी। तकनीकी जांच के लिए 4 घंटे पर्याप्त समय होते हैं। इसके पश्चात रात 8 बजे बलिया से निकलकर निर्धारित समय 11 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का विस्तार होने से पूर्वी छोर पर स्थित बलिया जनपद के लोगों की यात्रा अब सुगम हो जाएगी। नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार होने से जनपद के लोग काफी उत्साहित हैं। सांसद की इस पहल की खूब प्रशंसा हो रही हैं।

इनसेट….
ट्रेन पर चढ़ने के लिए नहीं मचेगी हायतौबा
बलिया। चूंकि दिल्ली के लिए बलिया से डायरेक्ट पहले एक ही ट्रेन थी जो कि सिर्फ शुक्रवार को ही बलिया से खुलती थी। इसके अलावा बलिया के लिए डायरेक्ट कोई ट्रेन नहीं थी। लिहाजा यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए आपाधापी व कंधाछिलौव्वल की स्थिति से गुजरना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन अब बलिया से खुलने से या​त्री बड़े ही सहूलियत के साथ ट्रेन में चढ़कर सफर करेंगे।

Related Articles

Back to top button