नव दम्पति ने द्वार पे किया पौधरोपण

बाराबंकी। जीवन में खुशहाली के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। वृक्ष के बिना जब प्राणवायु की कल्पना ही सम्भव नहीं है तो जीवन और स्वास्थ्य की बात करना ही बेमानी है।
उक्त विचार ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग के ज्येष्ठ पुत्र व पुत्रवधू यानी नवदम्पति अनन्य और शालू वर्मा द्वारा विवाहोपरांत अपने दरवाजे मीठी नीम, अम्ब्रेला नीम व चीकू आदि के पौधरोपण के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इं० अरुण कुमार वर्मा प्रबंधक सहयोगी आरबीपीजी कॉलेज खुशहालपुर ने व्यक्त किये। इस अवसर पर ग्यारह कन्याओं महिलाओं ने ग्यारह गेंदा फूल के पौध रोपित किये।
वृक्षारोपण-अवसर पर समाजिक कार्यकत्री सुलोचना यादव ने इस विवाह संस्कार को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि श्री सारंग ने तीन सौ बारात ले जाकर, आतिशबाजी आर्केस्ट्रा आदि न करके कम खर्चीली व दहेज रहित शादी का मॉडल प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन के कार्यालय प्रभारी सदानन्द वर्मा ने कहा कि शादियों में दिखावा को नकारते हुए जो साहसिक कदम उठाया है उसके लिए नागरिक अभिनंदन होना चाहिए।

ग्रीन गैंग ने वृक्षारोपण को जन-अभियान बनाने के लिए खुशी उल्लास और संस्कार के अवसर पर कम से कम एक वृक्षारोपण का आह्वान किया है। इस अवसर पर आँखें फाउंडेशन के सदस्य रमेश रावत, साहित्यकार ध्यान सिंह चिन्तन, ग्रीन गैंग कोऑर्डिनेटर रजत बहादुर वर्मा, आई टी सेल प्रभारी सूरज सिंह गौर, पत्रकार आमिर अली, अब्दुल खालिक, मुकेश वर्मा ग्रीन गैंग ग्राम प्रभारी संदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button