बलिया के हल्दी गायघाट का रहने वाला है नीरज

मर्चेंट नेवी में नौकरी करने की बात कह युवाओं को देता था झांसा

सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप से सभी सवालों का उत्तर नीरज ने किया था शेयर

कही गिरफ्तार अभियुक्तों का कनेक्शन नीरज से तो नहीं, होगी पूछताछ

अब तक गैंग व मुन्ना भाई समेत 22 अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी नीरज यादव पुत्र हरेराम यादव को गिरफ्तार किया है। नीरज यादव ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप की सहायता से सभी सवालों के उत्तर को शेयर किया था। एसटीएफ को एक और आरोपी की तलाश है जो यूपी के मथुरा का रहने वाला है। शनिवार को सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा था कि युवाओं के मेहनत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। बलिया में गिरफ्तार अभियुक्तों से भी नीरज से जुड़ी पूछताछ की जाएगी।

जनपद में 17 व 18 को उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई व सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्कता रखी जा रही थी। जिसका नतीजा रहा कि जनपदीय पुलिस व यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग और मुन्ना भाई के कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। जिसमें नकल कराने वाले तीन गैंग के 15 सदस्य तथा दूसरे के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाले सात अभियुक्त शामिल है। इस दौरान थाना कोतवाली में पंजीकृत पांच मुकदमों में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार थाना उभांव में पंजीकृत एक मुकदमे में यूपी एसटीएफ के सहयोग से उभाव पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में थाना रसड़ा में पंजीकृत एक मुकदमें में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

वहीं थाना बांसडीहरोड में पंजीकृत एक मुकदमें में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बांसडीह में पंजीकृत एक मुकदमें में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। थाना सुखपुरा और थाना नरही में पंजीकृत एक-एक मुकदमों में एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार तीन गैंग के 15 सदस्य तथा सात मुन्ना भाई सहित कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले एसटीएफ ने बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी नीरज यादव पुत्र हरेराम यादव को गिरफ्तार किया। जांच में नीरज यादव द्वारा सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप की सहायता से सभी सवालों के उत्तर को शेयर करना पाया गया। एसटीएफ को एक और आरोपी की तलाश है जो यूपी के मथुरा का रहने वाला है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जो भी आरोपी गिरफ्तार हैं और जो उनसे उपकरण व सामग्री मिली है उसमें नीरज यादव से कोई तालुकात नहीं दिखा, लेकिन मामला संगीन है। इसलिए पुनः गिरफ्तार अभियुक्तों से जेल में पूछताछ की जाएगी, ताकि नीरज यादव से जुड़े तार तक पहुंचा जा सके। बताया कि नीरज यादव का पुराना अपराधी कोई इतिहास नहीं है। यह गांव में लोगों को झांसा देकर मर्चेंट नेवी में नौकरी करने की बात करता था और युवाओं को झांसा देता था। यह ज्यादातर बाहर ही रहता था। बलिया में कम रहता है।

इनसेट…

अगर बेटा गलत है तो नहीं करूंगा सपोर्ट

बलिया। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा पकड़े गए नीरज यादव के पिता हरेराम यादव ने बताया कि अगर बेटा ने गलत किया है तो उसका साथ नहीं दे सकता। चाहे वह फांसी पर लटके, मैं सपोर्ट नहीं कर सकता।

Related Articles

Back to top button