दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद कर बने नेक आदमी : एआरटीओ

बाराबंकी। मिशन शक्ति ई रिक्शा प्रशिक्षण के चौथे दिन बुधवार को एआरटीओ अंकिता शुक्ला कृषक बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उधवापुर बरौली में बने प्रशिक्षण केंद्र पहुंची। यहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को परिवहन विभाग की योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही यातायात नियमों, संकेतो, सड़क सुरक्षा और नेक आदमी बनने के संबंध में बताया। कहा कि दुर्घटना के समय हम लोगों की मदद कर निक आदमी बन सकते है। इसके लिए आपको शासन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करता है। बता दें कि यहां प्रशिक्षण समन्वयक व बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश पटेल की देखरेख में बेहतर तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में गुरुवार से प्रैक्टिकल प्रारंभ होगा। इस मौके पर प्रशिक्षक रंजीता जायसवाल, दीक्षा त्रिवेदी, राकेश कुमार, रुचि, सर्वेश कुमार तथा समाजसेवी पवन वर्मा सहित अन्य प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button