विकास ऐलिया में मनरेगा छोड़ 15 वां /पँचम राज्य वित्त में चल रहा फ़र्मो का खेल
जिम्मेदार सचिव को ही नही पता फर्म कहा है और भुगतान लगा दिया
ऐलिया सीतापुर । अभी कुछ समय पहले मनरेगा के भुगतान को लेकर विकास ऐलिया की कुछ फॉर्म बहुचर्चित रही । विकास खण्ड ऐलिया की फर्मो की लगातार हो रही थी , चर्चाओ की ध्यान में लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त ब्लाकों में पंजीकृत फर्मो की जांच करायी गई । जिसमें पाया गया कि मनरेगा में दो दर्जन से अधिक फर्मो में फर्जीबाड़ा है, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा निरस्त किये जाने के आदेश के साथ ही मनरेगा में फर्मो के पंजीकृत किये जाने पर रोक लगा दी गयी। जिससे भुगतान के फर्जीबाड़े में रोक लगाई जा सके । शासन के हर प्रयास के बाद भी ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव अपनी कार्यशैली के चलते कोई न कोई रास्ता निकाल ही ले रहे है । और मनरेगा योजना छोड़कर 15वां /राज्य वित्त में फर्जी फर्मो का खेल खेल रहे है । बताते चले कि विकास खण्ड ऐलिया में कुल 85 ग्राम पंचायत है जिससे से कुल 4 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में ए एन्ड आर कंट्रक्शन एन्ड सप्लाई फर्म पर 15 वां /राज्य वित्त का लगातार भुगतान हो रहा है । जबकि वास्तविकता यह है , भुगतान लगाने वाले जिम्मेदार सचिव को ही जानकारी नही है फर्म कहा है, जो की इस बात की तरफ इशारा दे रहा है । कि अब मनरेगा छोड़ ग्राम पंचायत सचिव राज्य वित्त की धनराशि में डाका डाल कर फर्जी भुगतान लगा रहे है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड में एक ही फर्म पर हो रहे , भुगतान को लेकर खण्ड विकास अधिकारी ऐलिया जिम्मेदार सचिव को पत्र भी जारी कर चुके है। लेकिन कार्यवाही कगजपूर्ती तक सीमित है । गौर तलब हो कि विकास खण्ड ऐलिया की ग्राम कुसमा ,,उमरसा ,बीबी आलमपुर ,नरवाहनपुर , सहादत नगर ,रामनगर, अल्लीपुरआलीरज, आदि ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन डेटा देखा गया तो लगभग भुगतान ए एन्ड आर कंट्रक्शन एन्ड सप्लाई फर्म पर किया गया जब इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव प्रयेस गोहई से जनकारी ली गयी कि आप के द्वारा जिस फर्म पर भुगतान लगाया गया है वह विकास खण्ड से कितनी दूरी पर और कहा है तो भुगतान लगाने वाले सचिव को ही फर्म के पते की जानकारी नही जिससे यह स्पष्ट होता है कि मनरेगा के बाद अब वित्त भुगतान फर्जीवाड़ा के संकेत ऐलिया में मिल रहे है ।