एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

महाराष्ट्र। महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का एलान हो गया है। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) 21 सीटों पर, एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मैंने जो ‘तड़ीपार’ नारा दिया था, उसे पूरा करना है।”

महाराष्ट्र में कब है चुनाव?
राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हफ्तों की बातचीत के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य की 48 संसदीय सीटों के लिए चुनावी समझौते की घोषणा की। राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। चार जून को मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button