टेकऑफ व लैंडिंग के साथ प्लेन के मशीनरी पार्ट की ली जानकारी
शुक्लागंज, उन्नाव। गुरुवार को अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 2022 -24 बैच के एनसीसी कैडेट्स का ग्रुप, चकेरी एयरपोर्ट कानपुर जहाज(वायरस )फ्लाइंग के लिए पहुंचा।जहां नंबर 3 यूपी एयर स्काडन एनसीसी के विंग कमांडर संदीप भंडारी के नेतृत्व में, अन्य तकनीकी सहयोगियों ने वायरस प्लेन को चलाना तथा उसके मशीन पार्ट्स के बारे में बताते हुए 30 मिनट की उड़ान भरी। उन्होंने 3000 से 4000 फीट की ऊंचाई से जाते हुए रामादेवी, यूनिवर्सिटी, गंगा बैराज, शुक्लागंज, चकेरी एरिया को कवर किया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने ए.एन.ओ मुकेश कुमार गौतम के साथ बहुत उत्साहपूर्वक जहाज को टेक ऑफ व लैण्ड करना सीखा। इस दौरान विद्यालय के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक फ़्लाइंग के विषय में ज्ञान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक अजय त्रिवेदी व प्रधानाचार्य डेफनी लेम्यूर ने कैडेट्स के अनुभवों को सुना एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।