Naxalite Attack: नक्सलियों ने जलाया मशीनें और वाहन…

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक देखने को मिला। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में निर्माण कार्य में लगे 14 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। नक्सलियों ने 26-27 नवंबर की रात को सड़क निर्माण कार्य में लगे चार पिकअप एक जेसीबी एक क्रेन दो पानी के टैंकर और अन्य वाहनों समेत कुल 14 वाहनों में आग लगा दी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को संदिग्ध नक्सलियों ने डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे कम से कम 14 वाहनों और मशीनों को आग लगा दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना दंतेवाड़ा जिले के भांसी पुलिस थाना से महज 2 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर देर रात करीब 1:30 बजे हुई।

नक्सलियों ने फूंके 14 वाहन
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नक्सलियों ने 26-27 नवंबर की रात को सड़क निर्माण कार्य में लगे चार पिकअप, एक जेसीबी, एक क्रेन, दो पानी के टैंकर और अन्य वाहनों समेत कुल 14 वाहनों में आग लगा दी। दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि 14 वाहनों और मशीनों में नक्सलियों द्वारा आग लगाई गई है।

40 से 50 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
समाचार एजेंसी पीटीआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि भांसी पुलिस थाना क्षेत्र के बंगाली कैंप में देर रात करीब डेढ़ बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 40 से 50 अज्ञात लोग आम नागरिक बनकर आए थे और उनमें से कुछ लोगों के पास हथियार भी थे। इसके बाद उन्होंने वहां खड़े ट्रकों, पोकलेन और JCB समेत 14 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी।

सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे वाहन
अधिकारी के अनुसार, एक निजी निर्माण कंपनी के 14 वाहन और मशीनें दंतेवाड़ा और बचेली के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही भांसी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर वहां से फरार हो गए थे।

चोकीदारों को बनाया बंधक
रात करीब एक बजे 50 से ज्यादा नक्सलियों ने डामर प्लांट पर धावा बोला। इस दौरान नक्सलियों ने मेन गेट पर तैनात दो चौकीदारों को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल छीन लिए। एक चौकीदार की कनपटी पर बंदूक तान नक्सलियों ने उन्हें एक जगह पर बैठा दिया। इसके बाद परिसर में मौजूद सभी गाड़ियों को नक्सलियों ने करीब 10 से 15 मिनट के भीतर ही आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने घटना स्थल पर कुछ पर्चे भी फेंके। ये पर्चे भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से जारी किए गए हैं। नक्सलियों ने आगजनी के बाद चौकीदारों के मोबाइल वापस कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके साथ ही पुलिस ने पर्चे भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस को नक्सलियों पर शक
अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, आशंका है नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’ पुलिस के मुताबिक नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों पर हमले कर और सड़कों के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों और मशीनों को नुकसान पहुंचाकर बस्तर संभाग में सड़क निर्माण कार्यों को बाधित करने की कोशिश करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button