नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार

देरशाम पहुंचे नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कोषागार मे ग्रहण किया कार्यभार

बाराबंकी। सोमवार की देरशाम नवागत जिलाधिकारी आईएएस सत्येंद्र कुमार कोषागार पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल किया। श्री कुमार वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है अभी तक सत्येंद्र कुमार जनपद महाराजगंज के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वही बाराबंकी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार स्थानांतरण बीती 30 सितम्बर को झाँसी के जिलाधिकारी के पद पर होने के बाद सोमवार की देरशाम नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार जनपद मे आकर अपना कार्यभार कोषागार जाकर संभाल लिया। उन्होने कहा यह मेरा बतौर जिलाधिकारी के पद पर मेरा तीसरा जनपद है मै यहां पर सरकार की उन सभी योजनाओ को उनके लाभार्थियों तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। बिहार प्रान्त के मूलनिवासी सत्येंद्र कुमार झा बचपन से ही काफी होनहार रहे और उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्होने गांव को छोड़ा और अपने प्रथम प्रयास मे आईआरएस अधिकारी के रूप मे उनका चयन हुआ जिसमे उन्होने पश्चिम बंगाल मे कुछ समय कस्टम विभाग मे काम किया लेकिन अपनी तैयारी जारी रखते हुए यूपीएससी परीक्षा क़्वालीफाई करके आईएएस बन गए। जिसके बाद उन्हे मसूरी मे ट्रेनिंग करने के बाद उत्तर प्रदेश कैडर मिला जिसमे उन्हे देवरिया व जौनपुर मे बतौर जॉइंट मजिस्ट्रेट, सीडीओ बरेली व बेसिक शिक्षा विभाग मे विशेष सचिव के बाद डीएम महोबा, डीएम महाराजगंज व अब डीएम बाराबंकी की कुर्सी दी गयी है।

Related Articles

Back to top button