तीन सूत्री मांगों को लेकर रसड़ा में नाविपा ने दिया सांकेतिक धरना

भू-माफियाओं के आतंक से गरीब व मजलूम परेशान

रसड़ा (बलिया)। नागरिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को रसड़ा तहसील पर क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में कथित तौर भू-माफियाओं के अत्याचार, उपजिलाधिकारी न्यायालय के सुचारू रूप से संचालित न होने व उपनिबंधक कार्यालय में बिना पूछताछ के भू-माफियों के दबाव में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां करवाने का आरोप लगाते हुए सांकेतिक धरना दिया है ‌।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि रसड़ा क्षेत्र की गरीब जनता भू-माफियाओं के आतंक से पीड़ित है। क्षेत्र में जनता को बिना पैसा दिए अपहरण कर व उनको भयाक्रांत कर दबाव बनाकर जमीनों की रजिस्ट्री करने का दौर जारी है। ऐसे में तमाम फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां करा कर क्षेत्र के भू-माफिया फल फूल रहे हैं। इसमें निबंधक का सहभागिता है। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील पर भूं-माफियाओं काम रात्रि के समय बड़ी सहजता से हो जाता है व वह उपजिलाधिकारी न्यायालय भी हफ्ते में तीन दिन भी सुचारू रूप से नहीं चलता । उन्होंने उपजिलाधिकारी न्यायालय को कम से कम माह में 20 दिन सुचारू रूप से संचालित कराने की मांग की है। इस कार्य में जमीन से अधिक दलाल है और इनके फर्जी रजिस्ट्री कराने मे अवैध पैसा कमाने के चक्कर में दस्तावेज लिखने वाले मोहरिर संलिप्त रहते है। अगर किसी भूमि में हिस्सा बटवारा या किसी तरह का उसका हक न होते हुए चौहदी में उसका हिस्सा लिख देते है। जिससे वास्तविक जमीन का मालिक न्यायालय का चक्कर काटता है। इस कार्य से कितने बेमौत मर भी चुके है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना अनवरत जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button