नवाचारी शिक्षिका अंजली तोमर ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया छात्रा का जन्मदिन

बच्चें ही शिक्षक की पूंजी होते है: अंजली

बलिया। नवाचार के माध्यम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत अंजली तोमर (प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया ) जिन्हें आईसीटी प्रतियोगिता में प्रदेश में स्थान प्राप्त है। आज कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रा रिंकी राजभर का जन्मदिन केक काटकर मनाया और छात्रा को उपहार भी प्रदान की। सभी बच्चों को मिठाई और केक वितरित की।
अंजली तोमर ने बताया कि ये बच्चें ही मेरे लिए सब कुछ है। मैं जिस दिन बेसिक शिक्षा में एक शिक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उस दिन से ही मैं इन्हीं बच्चों में कल का भारत देखने लगी और बेहतर भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रही हूं। मेरा ये मानना है हम कितना कामयाब होंगे, कितना नहीं। लेकिन हमें निष्ठा पूर्वक अपना कार्य करना चाहिए। मंजिल मिले या न मिले
ये मुक्कदर की बात है। लेकिन हम कोशिश ही न करें, ये गलत बात है। मैं नित नई ऊर्जा से बच्चों को नई नई गतिविधियों के माध्यम शिक्षा प्रदान करने की कोशिश करती हूं, क्योंकि बच्चें ही शिक्षक की पूंजी होते है ।

Related Articles

Back to top button