एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. एटीपीसी ने गेट 2024 अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में करने होंगे. हालांकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. एनटीपीसी जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख और अंतिम तारीख जारी करेगी. जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, उम्मीदवार एनटीपी की आधिकारिक वेबसाइट https://careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल इंजीनियरिंग और माइनिंग इंजीनियरिंग विषयों के लिए है.
योग्यता
एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संसस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 65% अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) के साथ इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) में उपस्थित होना होगा. गेट परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी से एनटीपीसी की इस नौकरी के अप्लाई कर सकते हैं. योग्यता, वेतनमान और आयु सीमा की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें.
आवेदन प्रक्रिया
एनटीपीसी ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. केवल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://careers.ntpc.co.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर Recruitment of EET-2024 through GATE-2024. Advt. No. 19/23 के नीचे दिए गए क्लिक हियर फॉर डिटेल्स पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नोटिफिकेशन खुल जाएगा. यहां से उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी अन्य जानकारी चेक कर लें.