ट्रेन ठहराव को लेकर राष्ट्रीयतावादी संगठन किया पंचायत सौंपा ज्ञापन

हैदरगढ़ बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष विधीचंद्र यादव की अध्यक्षता में बुधवार को रेलवे स्टेशन हैदरगढ़ में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानो ने पूर्व में ट्रेन ठहराव को लेकर दिए गए ज्ञापन और रेलवे अधिकारियों द्वारा दिए गए अश्वासन पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीयतावादी किसान संगठन हैदरगढ़ में ट्रेन ठहराव को लेकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन भी सौंपा था। रेलवे प्रशासन दिए गए मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए कुछ दिनो का समय मांगा था और कहा था कि जल्द ही हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो का ठहराव सुनिश्चित करवाया जाएगा। लेकिन आज कई माह बीत जाने के बाद रेलवे प्रशासन हम किसानो की मांग अनसुनी कर रहा है।

श्री सिंह ने आगे कहा कि अश्वासन की समय सीमा होती है अब सारी हदे पार हो रही है। आने वाले समय में संगठन यदि कोई कदम उठाता है तो इसका उत्तरदायी रेलवे प्रशासन होगा। यह मान लीजिए यह संगठन की तरफ से प्रथम और अंतिम अल्टीमेटम है। वही जिलाध्यक्ष विधीचंद्र यादव ने कहा कि मांग पत्र में बेगमपुरा, हिमगिरी, सद्भावना, कोटा पटना, बनारस लखनऊ स्टल, कुम्भ एक्सप्रेस, पटना इंदौर एक्सप्रेस, श्रमजीवी आदि ट्रेनो के ठहराव को लेकर ज्ञापन दिया गया था। उन्होने कहा कि इससे पूर्व में मांग पत्र में आधे ज्यादा ट्रेनो का ठकराव होता था लेकिन आज जो ट्रेन पूर्व में रूकती थी वह भी बंद हो गई है। यदि रेलवे प्रशासन हमारी मांगों को पूरी नही करता तो मजबूरन हमे कोई दूसरा रास्ता अख्तिायार करना पडे़गा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव जर्नादन गुप्ता, जिला महासचिव नृपेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, रेनू दूबे, कृष्ण कुमार रावत, विजय पाठक, बेचालाल रावत, सियाराम रावत, सूर्यनरायण मिश्रा, पार्वती देवी के अलावा बड़ी संख्या में किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button