09 मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

बदायूँ । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ ने अवगत कराया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा दिनांक 09.03.2024 को समय पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, श्रम अधिनियम, विद्युत अधिनियम, नगर पालिका अधिनियम, राजस्व वाद, स्टाम्प वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों, वैवाहिक वादों, भरण-पोषण वादों, चकबन्दी वादों, एन0आई0 एक्ट से सम्बन्धित वादों, मोटर वाहन एक्ट वादों, उपभोक्ता फोरम आदि अन्य प्रकार के वादों को पारस्परिक समझौते के आधार पर निस्तारित किया जायेगा तथा बैंक लोन एवं दूरसंचार विभाग, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से सम्बन्धित एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन विवादों का निस्तारण भी अधिकाधिक संख्या में किया जायेगा।

उपरोक्त के क्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के विश्राम-कक्ष में दिनांक 07.02.2024 को समय अपरान्ह् 04ः30 बजे से समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ प्री-ट्रायल की बैठक आहूत की गयी जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण करने का प्रयास करें। ताकि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को आप सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सके।

13 से 21 फरवरी तक होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

बदायूँ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 खालिद ने बताया है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी(सेकेण्ड्री),आलिम(सीनियर सेकेण्ड्री),कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2024 की परीक्षायें दिनांक 13.02.2024 से 21.02.2024 तक सम्पन्न होंगी। मुंशी/मौलवी( सेकेण्ड्री) की परीक्षायें प्रथम पाली पूर्वान्ह 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री),कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें द्वितीय पॉली में अपरान्ह 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा वर्ष-2024 हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति के अनुमोदनोपरान्त जनपद में पांच परीक्षा केन्द्र यथा नेहरू इण्टर कॉलेज मुहीद्दीनपुर,सत्यावती आर्य कन्या इण्टर कॉलेज करनपुर, चौधरी नियाज़ मुहम्मद इण्टर कॉलेज भूड़ बिसौली, आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कॉलेज बदायूँ,हाजी मुख़्तार साइंस इण्टर कॉलेज ककराला बनाये गये हैं। उक्त परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में 1106 एवं द्वितीय पाली में 654 कुल 1760 छात्र/छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षाओं के शान्तिपूर्ण,नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा परीक्षाओं के औचक निरीक्षण के लिए सचल दल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button